गणेश चतुर्थी के 14 दिवसीय उत्सव के तहत बुधवार को प्राचीन सिद्ध पीठ श्री गणेश मंदिर में 11वें दिन दीपदान और भव्य महाआरती का आयोजन संपन्न हुआ। मंदिर परिसर दीपों की जगमगाहट से रौशन हो उठा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता तकनीकी संदीप कुमार उपस्थित रहे। महाआरती शंखनाद के साथ आरती प्रारंभ हुई जिससे पूरा वातावरण गणपति बप्पा के जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर मुख्य सहयोगी मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय के अनुसार 14 दिवसीय कार्यक्रम महंत विनय नाथ महाराज के सान्निध्य में आयोजित हो रहे हैं। इस अवसर पर दीपक वार्ष्णेय, कामिनी कृपा देवी, संजय दीक्षित, जिगर वर्मा, सूरज सैनी सहित अनेक भक्त मौजूद रहे।