सिमरधरी ग्राम पंचायत में 28 अगस्त 2025 को डे एंड नाइट टूर्नामेंट बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि चौधरी नरेंद्र सिंह, प्रत्याशी वार्ड संख्या 29 एवं जिला पंचायत सदस्य, और ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह रहे। पुरुष वर्ग में बसेली टीम ने प्रथम और बेलोठ टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार ज्योति बाल्यांन जट्टारी और द्वितीय अनूप क्लब को मिला। कार्यक्रम में हजारों दर्शक मौजूद रहे और युवाओं ने खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि चौधरी नरेंद्र सिंह ने युवाओं को खेलों में भाग लेने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह ने आयोजन की सफलता के लिए प्रतिभागियों और दर्शकों का धन्यवाद किया। इस दौरान गाँव की सामुदायिक एकता और उत्साह देखने को मिला।