अलीगढ़। जिलाधिकारी संजीत रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत बैंकर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने बैंक अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि बैंक सहयोग नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार ने अवगत कराया कि योजना में अलीगढ़ जिले का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। विभाग द्वारा विभिन्न बैंकों को 3297 आवेदन पत्र भेजे गए थे, जिनमें से 1510 निरस्त, 938 स्वीकृत और केवल 830 आवेदनों पर ऋण वितरण किया गया।