अलीगढ़। सुदामापुरी स्थित श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर में आज गणेश महोत्सव के प्रथम दिवस पर गणपति बप्पा की स्थापना बड़े ही धूमधाम से की गई। ढोल-नगाड़ों और गाजे-बाजे के साथ बप्पा का आगमन हुआ तो मंदिर परिसर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भक्त मंडल और कार्यकर्ताओं ने विधि विधान से बप्पा की स्थापना कर पूजा-अर्चना की। भक्तों की मंगल की कामना की। इस अवसर पर श्री मंगलेश्वर भक्त मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिनमें भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमन गुप्ता,पं. अमित कुमार भारद्वाज, देवेन्द्र उपाध्याय, निखिल गुप्ता, काकू मंगलेश्वर सहित कई भक्तजन उपस्थित रहे।