अलीगढ़। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड मेडिकल एण्ड सेल्स रिप्रजेन्टेटिव्स एसोसिएशन (UPMSRA) के बैनर तले आज सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर जिला अधिकारी अलीगढ़ के माध्यम से श्रम एवं रोजगार मंत्री, भारत सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में बताया गया कि देशभर में सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों को प्रताड़ना, मनमाने कार्य नियमों और नौकरी से निकाले जाने जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नई प्राइवेट वर्किंग नीतियों के कारण हजारों कर्मचारियों की नौकरियां संकट में हैं। इस अवसर पर बलबीर सिंह, बीरेंद्र धूसिया, राजकुमार शर्मा, इमरान अज़हर, आशीष माहेश्वरी आदि दवा प्रतिनिधि शामिल रहे।