प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती 2 अक्टूबर तक पूरे देश के समान अलीगढ़ में भी सेवा पखवाड़ा-2025 का आयोजन किया जाएगा। इस पखवाड़े का आयोजन विकसित भारत की थीम पर विभिन्न विभागों द्वारा सेवा एवं जनकल्याण से जुड़ी गतिविधियों, जन-जागरूकता कार्यक्रमों और सांस्कृतिक आयोजन के माध्यम से किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के तहत विशेष रूप से जिले के विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही कलक्ट्रेट पार्क में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल भारत और विकासोन्मुखी प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। विजेताओं को 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार के रूप में 51,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 21,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार के रूप में 11,000 रुपये के साथ फ्रेमयुक्त प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने यह भी बताया कि सेवा पखवाड़े का शुभारंभ 17 सितंबर को लखनऊ में प्रदर्शनी के साथ किया जाएगा। जबकि जिले में यह कार्यक्रम 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कलक्ट्रेट पार्क में आयोजित रहेगा। कार्यक्रम का जिओ-टैगिंग सहित पूरा विवरण sevapakhwara25@gmail.com
पर प्रेषित किया जाएगा।