
अलीगढ़ सेवा भारती हरिगढ़ महानगर द्वारा पठन-पाठन सामग्री खेलकूद सामान वितरण का कार्यक्रम सेवा भारती कार्यालय होटल रॉयल वृंदावन दुबे का पड़ाव पर आयोजित किया । जिसमें मुख्य अतिथि सेवा भारती संरक्षक डॉक्टर संजय भार्गव, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर चितरंजन एवं डॉ प्रवीण वार्ष्णेय तथा डॉ सुनील मित्तल अल्ट्रासाऊंड कपिल महेश्वरी ज्वैलर्स मनीष मित्तल ज्वेलर्स प्रमोद सेठी हार्डवेयर रहे । सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा सेवा भारती के बैनर तले केंद्र की संचालिकाओं को पठन-पाठन सामग्री एवं मासिक मानदेय वितरण किया। अशोक सिंघल छात्रावास के बच्चों को खेलकूद के सामान का वितरण किया गया ।
महानगर अध्यक्ष गौरव सिंघल ने बताया की सेवा भारती हरिगढ़ महानगर की सेवा बस्तियों में 60 सेवा केंद्र निरंतर संचालित कर रही है। सेवा भारती के पदाधिकारी गण द्वारा अतिथियों को पटका पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कल्पना कुलश्रेष्ठ, अमरीश पाठक, ओम प्रकाश, गीतिका अग्रवाल, अनुपमा अग्रवाल, प्रदीप सिंघल, उपेंद्र सिंघल, संजय अग्रवाल, मृदुल सिंघल आदि मौजूद ।