अलीगढ़। मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन रवि गुप्ता ने अलीगढ़ में होटल फॉर्चून पार्क में कॉमेडी शो आयोजित किया। ओरियन एंटरटेनमेंट के तत्वाधान में हुए इस शो में 500 से अधिक दर्शकों ने हिस्सा लिया। रवि ने अपने चिरपरिचित अंदाज में हल्के-फुल्के पॉलिटिकल व्यंग पेश किए। शो के दौरान वालंटियर निरुपम कन्हैया ने उनका स्वागत किया। रवि गुप्ता ने अलीगढ़ की ऑडियंस को धन्यवाद देते हुए कहा कि जल्द ही जनता की मांग पर दूसरा शो भी आयोजित करेंगे।