स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत जिले में 2100 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली
Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर शुरू हुए स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत जिले में विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों एवं संस्थानों पर एक ही दिन में 2100 क्षय रोगियों को पोषण पोटलियाँ वितरित की गईं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी के दिशा-निर्देश और जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राहुल शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इन कार्यक्रमों का शुभारम्भ जनप्रतिनिधियों, जनपद स्तरीय की उपस्थिति में हुआ। सीएचसी इगलास एवं मलखान सिंह जिला चिकित्सालय पर गन्ना एवं चीनी मिलें मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प टीबी उन्मूलन है। समाज के सहयोग से टीबी मुक्त भारत का सपना साकार होगा। विधायक कोल अनिल पाराशर ने पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में रोगियों को पोषण पोटलियाँ वितरित करते हुए बताया कि जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। विधायक बरौली ठा. जयवीर सिंह ने सीएचसी हरदुआगंज में कहा कि सामूहिक प्रयास से ही टीबी की लड़ाई जीती जा सकती है। भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह ने गभाना में रोगियों को पोषण पोटलियाँ वितरित करते हुए कहा कि सही समय पर मरीज को सही ईलाज आवश्यक है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमके माथुर, डॉ. सुमित वार्ष्णेय, आदिल अहमद, अनिल कुमार, ललित कुमार, संजय सिंह एवं दीपक सिंह उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *