अलीगढ़। श्री कृष्णा भक्ति क्लब के तत्वावधान में नन्द भवन, सराय गिरवर धर दास भोला डीस वाली गली, जयगंज हरिगढ़ में रविवार से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। पहले दिन भव्य कलश यात्रा द्वारिकाधीश मंदिर, जयगंज से प्रारम्भ होकर कथा स्थल तक पहुँची। इसके बाद कथा व्यास डॉ. ऋषभ देव जी ने गुरु वंदना के साथ कथा सत्र प्रारंभ किया। उन्होंने श्रीमद्भागवत का महत्व, परीक्षित जन्म प्रसंग तथा भक्ति रस से सराबोर अनेक भजनों का वर्णन किया। कार्यक्रम का समापन श्रीभागवत जी की आरती से हुआ। कथा आयोजन में नन्द भवन परिकर सहित अशोक माहेश्वरी, सुरेंद्र माहेश्वरी, नंदलाल माहेश्वरी, विनोद वार्ष्णेय, अंकित वार्ष्णेय, प्रमोद माहेश्वरी, पूरन चंद, मुकेश वार्ष्णेय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।