हितैषी एनजीओ ने गायत्री आहूजा और उनकी टीम के सहयोग से वृद्धाश्रम में निःशुल्क नेत्र-जाँच शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर बुजुर्गों को स्वास्थ्य सहयोग के साथ-साथ ऊनी मोज़े, टोपी, तौलिए, हैंड टॉवेल, क्रीम, शैम्पू, साबुन, चाय, नमक, बिस्कुट, गुड़, सूखे मेवे और ताजे फल जैसे आवश्यक सामान वितरित किए गए। महिलाओं को चप्पलें और सुंदर साड़ियाँ भेंट की गईं। जबकि बुजुर्गों के लिए आकर्षक हैंडमेड बैग भी दिए गए। जो बुजुर्ग अस्वस्थ थे, उनके कमरों तक सामग्री पहुँचाई गई। संरक्षक डॉ. आरती मित्तल ने कहा कि संस्था प्रतिवर्ष श्राद्ध पक्ष के अवसर पर बुजुर्गों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करती है। इस अवसर पर शिल्पी गुप्ता, उषा अग्रवाल, शशि अग्रवाल, बबीता भारद्वाज, तुलिका चौहान सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।