अलीगढ़। हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज में आज राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के संयोजक घनेंद्र कुमार शर्मा ने इसरो की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार चंद्रयान और मंगलयान मिशन ने भारत को विश्व पटल पर विशेष पहचान दिलाई है। अन्य वक्ताओं ने भी भारत के अंतरिक्ष विज्ञान की गौरवपूर्ण यात्रा पर अपने विचार रखे और कहा कि आगामी गगनयान प्रोजेक्ट देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र मोहन, अनंत, जिगर, नमन, सत्यम, मोर मुकुट, हर्ष, सनी, कुलदीप, शिवम और ध्रुव ने अपने विचार प्रस्तुत कर कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग दिया। कार्यक्रम में डॉ. सुनीता चौहान, मेजर एके सिंह,जवाहरलाल, डॉ. भूरी सिंह, सतीश कुमार, अखिलेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, जयदेव, आलोक शर्मा,यतीश पंडित, प्राक्टर रामकिशन वार्ष्णेय, नीरज तिवारी, लाल प्रताप सिंह एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना वार्ष्णेय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।