
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट की राष्ट्रीय महामंत्री बनने पर हेमलीना पंवार का उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ महिला टीम के द्वारा फूलमाला,पटका ,पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रीय महामंत्री द्वारा संगठन के विस्तार की रणनीति पर चर्चा की गई है ,साथ ही इस वर्ष किन किन योजनाओं पर कार्य करना है उन्होंने प्रकाश डाला ।इस स्वागत समारोह में प्रदेश अध्यक्ष उमा सोलंकी एवं जिला प्रभारी बीना चौहान की गरिमामयी उपस्थित रही।प्रदेश अध्यक्ष उमा सोलंकी ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने सभी को कोरोना की लहर से बचने का भी संदेश दिया। इस मीटिंग की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मंजू राणा के द्वारा की गई।जिला महामंत्री नीतू पुंडीर ने कार्यक्रम का आयोजन किया। जिला कोषाध्यक्ष योगिता सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। जिला सचिव अनीता ने सभी का आभार व्यक्त किया,साथ में जिला उपाध्यक्ष अलका सिंह,रीना राघव,रेखा चौहान,नीलू सिंह आदि उपस्थित रहे।