हैंड्स फॉर हेल्प संस्था ने एक बार फिर जरूरतमंद की मदद कर मिसाल कायम की है। संस्था को सूचना मिली कि रोरावर निवासी आयशा खान गंभीर रूप से बीमार हैं और उनका हेमोग्राम स्तर मात्र 6 तक पहुँच गया है। परिजनों और पड़ोसियों के ब्लड देने से कतराने के कारण महिला बेहद परेशान थीं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए संस्था की टीम मौके पर पहुँची और वास्तविकता जानने के बाद तत्काल प्रभाव से ब्लड का प्रबंध कराया। संस्था की मदद पाकर आयशा खान ने कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया और स्वस्थ होने के बाद रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया। साथ ही, स्वयं भी रक्तदान करने का प्रण लिया। इस मानवीय कार्य में संस्था के सक्रिय सदस्य शिवम माहेश्वरी एवं संस्था अध्यक्ष सुनील कुमार मौजूद रहे। जिला अस्पताल मलखान सिंह रक्त कोष ने भी इस कार्य में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।