कम्पोजिट विद्यालय बिनूपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल और फिटनेस गतिविधियों का आयोजन किया गया। देश के महान हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद की 121वीं जयंती पर विद्यालय परिसर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं कराईं। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से फिटनेस प्रतिज्ञा लेकर की। इसके बाद कबड्डी, दौड़, लंबी कूद, गोला फैंक जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का रोमांचक मुकाबला हुआ। अलग-अलग आयु वर्ग के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मैदान तालियों और जयकारों से गूंज उठा। प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश चन्द्र ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, टीमवर्क और शारीरिक फिटनेस के महत्व को समझाना है। बच्चों को मेज़र ध्यानचंद के आदर्शों पर चलने और खेलों को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका प्रमिला आर्य, निवेदिता वार्ष्णेय, सुरेन्द्रपाल सिंह, पूजा माहौर सहित अन्य शिक्षकों ने खेलकूद व्यवस्था और अनुशासन बनाए रखने में योगदान दिया।