Spread the love
जिला अलीगढ़ कैमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एससोसिएशन व जिला टीबी रोग विभाग की संयुक्त बैठक मलखान सिंह अस्पलात के सभागार में कैमिस्टों की बैठक हुई जिसमे टीबी के मरीजों का कैमिस्टों द्वारा हर माह ब्यौरा देने पर चर्चा हुई जिसमें अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह टिल्लू ने टीबी रोग विभाग की टीम को आशवस्त किया कि कैमिस्ट आपके साथ टीबी बीमारी लड़ने में पूरी मदद करेंगे बैठक में अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह टिल्लू महामंत्री आलोक गुप्ता ने बताया कि कैमिस्ट एससोसिएशन द्वारा 100 टीबी मरीज़ों को गोद लिया जाएगा व पोष्टिक आहार दिया जाएगा।कोषाध्यक्ष शिव शंकर शर्मा,व संगठन मंत्री शफकत अली ने बताया कि 30मई दिन मंगलवार समय प्रात 12 बजे मलखान सिंह अस्पताल के सभागार में कैमिस्ट एससोसिएशन द्वारा 100 टीबी के गरीब ज़रूरत मन्द मरीज़ों को पोष्टिक आहार वितरण किया जाएगा बैठक में उपाध्यक्ष आमिर आबिद ,प्रमोद गोड़, ए के जैन,आशीष राठी,असलम अब्बास,मो जावेद, जावेद यासीन, पंकज वाष्णेय, नरेंद्र मिश्र,रोहताश वाष्ण्रेय, राकेश गर्ग,नावेद रब्बानी,गौरव ,आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *