Spread the love महानगर समाजवादी पार्टी की घोषणा की गई जिसमें महानगर उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव,हाफिज अब्बासी, सलामुद्दीन ,प्रभात सविता ,वसीम राणा,राकेश यादव, सनी सारस्वत, आमिर चौधरी ,राजेश माहौर व कपिल दीवान को बनाया गया। महानगर महासचिव मोहम्मद उस्मान खान और कोषाध्यक्ष नीलाभरत्न भार्गव होंगे इसके अलावा 20 सचिव 23 कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए विधानसभा 75 कॉल का विधानसभा अध्यक्ष गुलजार गुड्डू व 76 विधानसभा अलीगढ़ का विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद साजिद को बनाया गया। कमेटी के सभी सदस्यों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जफर आलम द्वारा नियुक्ति पत्र दिए गए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर पूर्व प्रत्याशी 75 कॉल अज्जू इसाक रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम जिला महासचिव मनोज यादव ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक जफर आलम ने कहा सभी पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगना चाहिए अपने-अपने बूथों पर पार्टी को मजबूत करने का काम करें। कार्यक्रम में महानगर महिला सभा की महानगर अध्यक्ष आरती सिंह ने अपनी महानगर महिला सभा की कमेटी घोषित की कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला सभा की जिलाध्यक्ष सुनीता यादव आमिर आबिद इलू इरफान खान अनीश नानी वाले इसरार सोलंकी मुकेश महेश्वरी राजीव यादव जैकी ठाकुर राधे कृष्ण शर्मा प्रशांत बाल्मीकि पार्षद अकील अल्वी पार्षद इमरान इंदु यादव डॉ गुलिस्ताना वाशिफ आदि लोग उपस्थित रहे। Post navigation नोडल अधिकारी ऋतु पुनिया के नेतृत्व में हो रहा तिरंगा वितरण फैशन-शो तबस्सुम व मेहंदी में मानसी गुप्ता ने जीता कंपटीशन