उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, लोधा इकाई के तत्वावधान में अध्यक्ष महेश चन्द्र राजपूत की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 11 फरवरी को कृष्णांजलि सभागार में भव्य शिक्षक महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले 54 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर वार्षिक कैलेंडर का विमोचन और समाजसेवियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कोषाध्यक्ष देववती, उपाध्यक्ष प्रमिला आर्य, उपाध्यक्ष शशि रानी जिला उपाध्यक्ष जयंती देवी, शिवानी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।