अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय गैम्स कमेटी के हॉकी क्लब द्वारा 12 जून से समर कोचिंग कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। हॉकी क्लब के अध्यक्ष प्रोफेसर जीएस हाशमी ने बताया कि इस समर कोचिंग कैंप में छात्र व छात्रायें दोनों भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह कैंप 12 जून से प्रारंभ होकर 22 जून तक चलेगा और इसमें भाग लेने के लिये किसी प्रकार का पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जायेगा। उन्होंने इच्छुक खिलाड़ियों से आग्रह किया है कि वह इस समर कोचिंग कैंप में भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा में निखार पैदा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह समर कोचिंग कैम्प यूनिवर्सिटी हॉकी ग्राउन्ड पर आयोजित किया जा रहा है।