फिर चलेगा स्वच्छता व अतिक्रमण अभियान।प्रदेश में निकाय चुनाव संपन्न हो चुके हैं सभी निकायों में अध्यक्ष महापौर की ताजपोशी हो चुकी है।अब एक बार फिर से स्वच्छता और अतिक्रमण अभियान के लिए अधिकारियों ने कमर कस ली है। बुलडोजर,महाबली,प्रवर्तन दल,निर्माण विभाग,स्वास्थ्य विभाग,नगर निगम प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग से पूरे महानगर में दिनांक 12 जून से 30 जून तक अभियान चलाया जाएगा नगर आयुक्त अमित आसेरी के निर्देश के अनुपालन में सहायक नगर आयुक्त ने अभियान का कार्यक्रम जारी कर दिया है।चारों जोन के जोनल अधिकारियों के नेतृत्व में यह अभियान प्रातः10:00 बजे से चलाया जाएगा अभियान शिकायत,आरजीआरएस के संदर्भ एवं व्यापार मंडल के ज्ञापन के आधारों को लेकर चलाया जाएगा। सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह ने बताया 12 जून को अचल ताल पर। 13 को घंटाघर से तस्वीर महल चौराहा शमशाद मार्केट।14 को कठपुला से रसलगंज से बाराद्वारी चौराहे तक। 15 को बाराद्वारी चौराहे से सराय लवरिया रघुवीर पुरी होली चौक तक। 16 को होटल महाजन पैलेस से किशनपुर चौराहे तक दोनों साइड। 17 को किशनपुर तिराहे से क्वारसी चौराहे तक दोनों ओर। 19 को मामू भांजा रेडियो मार्केट। 20 को यूनिवर्सिटी सर्किल से दोदपुर चौराहा केला नगर चौराहा किशनपुर तिराहे तक। 22 को कठपुला से गांधी पार्क चौराहे तक दोनों ओर। 23 को गांधी पार्क चौराहे से पत्थर बाजार से बारहद्वारी तक। 24 को माल गोदाम से अब्दुल करीम चौराहा ऊपरकोट तक। 26 को बाराद्वारी महावीर गंज अब्दुल करीम चौराहे तक। 27 को केला नगर चौराहे से जीवनगढ़ बाईपास तक। 28 को गांधी पार्क चौराहे से हाथरस अड्डा दोनों ओर। 29 को हाथरस अड्डा से सासनी गेट चौराहे तक। 30जून को अनूपशहर रोड मंदिर से नवीनगर तक अभियान चलाया जाएगा अभियान के दौरान वीडियो एवं फोटोग्राफी कराई जाएगी जिससे विवाद की स्थिति से निपटा जा सके।