अलीगढ़ में लंबे समय से लंबित पड़ी 12 सूत्री मांग को लेकर सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश के द्वारा अब अपने ही अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है डीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हुए सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों के द्वारा कार्यवाही की डिमांड रखी है कार्यवाही ना पूरी होने पर जल्द ही एक बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है
दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ का है जहां सिंचाई संघ के दर्जनों कर्मचारियों के द्वारा आज डीएम कार्यालय पर जाकर लंबे समय से लंबित पड़ी 12 सूत्री मांग को पूरा करने के लिए प्रदर्शन शुरू कर दिया है सिंचाई संघ के पदाधिकारियों का कहना है लंबे समय से 12 सूत्री मांग को पूरा नहीं किया गया साथ ही उनके एक कर्मचारी को बिना किसी कारण के नौकरी से निकाल दिया गया है जिससे आहट होकर सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों के द्वारा डीएम को ज्ञापन सौंपा और अपने ही पदाधिकारियों खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, वही पूरे मामले पर एसीएम के द्वारा ज्ञापन प्राप्त करते हुए कहा है ज्ञापन 12 सूत्री मांग का ज्ञापन सिंचाई संघ के द्वारा दिया गया है उसे कार्यवाही के लिए आगे प्रेषित किया जाएगा।
