उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड द्वारा 6 जून को राज्य पुरस्कार स्काउट 2022 का परिणाम जारी किया गया। उप्र भारत स्काउट और गाइड अलीगढ़ के सह जिला आईटी समन्वयक राहुल भाटी ने बताया कि पिछले वर्ष जनपद में राज्य पुरस्कार जांच शिविर का आयोजन किया गया था। जिसका परिणाम 6 जून को जारी किया गया। जिसमें धर्म समाज इंटर कॉलेज के हनुमान स्काउट दल से अतुल कुमार , केशव कश्यप , हेमन्त कुमार , आशीष कुमार , मुकुल कश्यप , अनुभव कुमार सुमन , इंदुकांत राना , गौरव कश्यप व डॉ० राजेंद्र प्रसाद स्वतंत्र स्काउट दल से यश सैनी , शिवम कुमार , जतिन जौहरी , रितिक जौहरी 12 स्काउट्स सहित अन्य स्काउट्स का भी चयन हुआ है। राहुल भाटी ने बताया की चयनित स्काउट्स उनके द्वारा दी गई कुशल स्काउटिंग शिक्षा। प्रशिक्षण प्राप्त कर आज प्रदेश के सबसे बड़े पुरस्कार को प्राप्त करने जा रहे है। ये उनके लिए और सभी स्काउट्स के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उनके द्वारा अब तक 25 स्काउट्स को राज्यपाल पुरस्कार मिल चुका है। राहुल भाटी ने आगे बताया कि चयनित सभी स्काउट्स को शीघ्र ही एक बड़े स्तर के कार्यक्रम में राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र व बैज प्रदान करके सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर धर्म समाज इंटर कॉलेज के प्रबंधक ललित अग्रवाल , प्रधानाचार्य डॉ० कोशलेंद्र कुमार , स्काउट प्रभारी ईश्वर दास वर्मा , ट्रैनिंग काउंसलर रईस पाल सिंह सहित अन्य लोगों ने सभी चयनित स्काउट्स बधाई देकर अपनी शुभकामाएं दी तथा राहुल भाटी की प्रशंसा की।