राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम कुमार के दिशा-निर्देशन में 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन जिला न्यायालय, बाह्य न्यायालय एवं तहसील स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण पहल की सफलता के लिए विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत सुभाष चन्द्रा ने समन्वय बैठक आयोजित की। नोडल अधिकारी सुभाष चन्द्रा ने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया। कि वे अपने-अपने बैंक में प्रीलिटिगेशन स्तर से संबंधित अधिक से अधिक मामलों को चिन्हित करके उसकी सूची अविलम्ब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय को उपलब्ध कराएं। इस बैठक में अशोक कुमार सोनी, लीड बैंक मैनेजर, मसूद अंसारी, शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, अमर सिंह शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, अजीत सिंह पैसल शाखा प्रबंधक उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, राजीव डालाकोरी वरिष्ठ प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया, सचिन कुमार शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, क्यूआर जिलानी शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, रविन्द्र वर्मा शाखा प्रबंधक इंडियन ओवरसीज बैंक, अन्सुल चौहान शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ महाराष्ट्रस, शुभम वर्मा अधिकारी कैनरा बैंक, हरीश कुमार शर्मा, अधिकारी IDBI बैंक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।