लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा मनाई गई बोधिसत्व डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 133 वीं जयंती
Spread the love

ग्राम बहरामपुर पोस्ट तौछीगढ, इगलास, जिला -अलीगढ में आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता रवि यादवेन्दु ने की और संचालन रनजीत सिंह बौद्ध ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत त्रिशरण पंचशील के साथ की गई। मुख्य वक्ता एडवोकेट डी.के गौतम ने बाबा साहब के जीवन संघर्ष और समाज के लिए किए गए अतुलनीय योगदान को विस्तार पूर्वक समझाया और बताया कि बाबा कहते थे कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाड़ेगा। हमें अपने महापुरुषों के बताये हुए मार्ग का अनुशरण करना चाहिए .डी एल गौतम, टीकम सिंह, विशाखा गौतमी, विमलेश गौतम, गुंजन गौतम ने अपने अपने विचार रखे.गाँव के सभी लोगों ने बाबा साहब के चरणों में पुष्प अर्पित किए और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।इस मौके पर वीरेंद्र कुमार, भीमसेन, अमर सिंह, अरविंद गौतम, हरेन्द्र सिंह, सूर्यदेव सिंह, भागीरथ सागर, अलवर सिंह, नवीन प्रताप, अभय प्रताप सिंह, और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *