अचलताल स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ गणेश मंदिर में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें गणेश मंदिर में महंत विनय नाथ महाराज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सूर्य विहार कालोनी जीटी रोड स्थित रावण टीला एनएन पब्लिक स्कूल के पास माँ वैष्णो देवी पथवारी मंदिर का नवीन निर्माण हुआ है। जिसमें माँ वैष्णो देवी व पथवारी माता की मूर्ति स्थापना का चार दिवसीय कार्यक्रम 11 मार्च 2023 दिन शनिवार से 14 मार्च 2023 दिन मंगलवार तक होना तय है। प्रेसवार्ता में पंडित धर्मेंद्र स्वामी (कथा वाचक) ने बताया कि 11 मार्च 2023 शनिवार को शाम 5 बजे गणेश पूजन किया जायेगा। रविवार 12 मार्च को सुबह 10 बजे पूजन व हवन यज्ञ किया जायेगा। कार्यक्रम सयोंजक मनीष शर्मा ने बताया कि 13 मार्च को सुबह 10 बजे से मूर्ति के साथ नगर भृमण कर मूर्ति की स्थापना की जायेगी। शिवम शर्मा सेवादार ने बताया कि कहा कि 14 मार्च दिन मंगलवार को दोपहर 2 बजे से श्री स्वामी भजन मंडल द्वारा माता की चौकी का आयोजन किया जायेगा। व शाम 4 बजे से भक्तों के लिए प्रशाद वितरण किया जायेगा। इस दौरान मुख्य रूप से गणेश मंदिर महंत विनय नाथ महाराज , कपिल शर्मा , मनीष शर्मा , शिवम शर्मा , धर्मेंद्र स्वामी , मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय आदि भक्तगण मौजूद रहे।