Spread the love

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश अलीगढ़ की एक महत्वपूर्ण बैठक लक्ष्मणपुरम कॉलोनी, नगला मसानी स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री एम.ए. खान गांधी ने किया। बैठक में बताया गया कि 15 जून को अलीगढ़ में भव्य व्यापारी महाघोष एवं विशाल शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर से हजारों व्यापारी प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस ऐतिहासिक आयोजन में प्रदेश सरकार के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, अलीगढ़ सांसद , विधायक नीरज वोरा, महापौर प्रशांत सिंघल, नगर विधायक मुक्ता संजीव राजा, और कोल विधायक अनिल पाराशर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल करेंगे। प्रदीप गंगा ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से व्यापारियों की समस्याओं को जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा जाएगा, और ज्ञापन सौंपकर सरकार से समाधान की मांग की जाएगी। संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल, युवा जिलाध्यक्ष संतोष वार्ष्णेय और महानगर युवा अध्यक्ष कमल गुप्ता वावा ने बताया कि अतिथियों के स्वागत और समारोह की संपूर्ण जिम्मेदारियां टीम को सौंप दी गई हैं। बैठक में प्रमुख रूप से अरुण गोयल, अंकित अग्रवाल, डॉ. अजय शर्मा, यश कुमार बाबा, सुमित एडमिन, राकेश वार्ष्णेय, मुकेश किंग इंडिया, कुलदीप सिंह टीटू, अनिल बंसल, राकेश लीडर, राहुल मित्तल और विनीत गर्ग उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *