जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा गभाना तहसील में श्रम विभाग द्वारा संचालित कामगार पुत्री विवाह योजना में 13 लाभार्थियों को प्रति लाभार्थी 55000 रूपये और दो लाभार्थियों को मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना में प्रति लाभार्थी 2,25000 के साथ कुल 12 लाख 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी। उन्होंने कामगार श्रमिकों से अपील करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए लगभग 10 प्रकार की लाभार्थीपरक योजनाएं संचालित कर रही है। आवश्यकता बस इस बात की है कि वह श्रम विभाग में अपना पंजीकरण अनिवार्य रूप से करा लें।मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण के उपरानत बताया कि निर्माण श्रमिक जन सुविधा केन्द्र या फिर एंड्रायड फोन के माध्यम से निर्धारित पोर्टल पर स्वयं पंजीकरण करा लें। पुत्री विवाह अनुदान योजना में लखमी चन्द्र, जितेन्द्र कुमार, अमर सिंह, जगदीश सिंह, जुगेन्द्र सिंह, रामस्वरूप, अशोक कुमार, सुरेन्द्र, दिलावर सिंह, देवेन्द्र कुमार, माताचरण, ओमप्रकाश, टेकचन्द्र एवं मृत्यु सहायता योजना में श्रमिक राजेन्द्र सिंह की मृत्यु उपरान्त आश्रित गुड्डी देवी एवं सुरेन्द्र सिंह की आश्रित रेखा को सहायता राशि प्रमाण पत्र दिए गये।