प्रतिभाशाली 150 छात्र छात्राओं को किया सम्मानित
Spread the love

लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसाइटी के द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन गांव भकरोला (मथुरा रोड) पर किया। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय संरक्षक प्रताप सिंह बौद्ध तथा संचालन जिलाध्यक्ष रनजीत सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरुआत बुद्ध वन्दना के साथ की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष पूरन सिंह रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र के वर्ष 2024 में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रतिभाशाली 150 छात्र छात्राओं को मेडल, शील्ड, प्रशस्ति पत्र और धम्मपद किताब देकर सम्मानित किया गया। पूरन सिंह ने छात्र छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनके भविष्य के लिए उनका मार्गदर्शन भी किया। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही साथ बहुजन महापुरुषों की विचारधारा से अवगत कराया। कार्यक्रम में राहुल राना, गिरीश बाबू, शिवकुमार, संजीव कुमार, सुनील, यश कुमार, असलम, हिमांशु, और समस्त क्षेत्रीय जनता ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *