श्री गणेश जन सेवा समिति क्वारसी के तत्वाधान में 19वां श्री गणेश मूर्ति विसर्जन एवं काली शोभायात्रा नगर भ्रमण के बाद सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कोल विधायक अनिल पाराशर ने माता काली एवं श्री गणेश जी का पूजन-अर्चन किया और शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गौरव चौहान (समाजसेवी), डॉ. के. बी. दुबे, पवन शर्मा, जयप्रकाश वर्मा, लख्मीचंद वशिष्ठ, शिव नारायण शर्मा, श्याम लाल, गजराज कश्यप, अशोक कुमार, महेश राजपूत, गनपत (साउंड मास्टर), अशोक कश्यप, बौबी, अंकित वर्मा, भूदेव सिंह, प्रशांत वर्मा, पं. आशीष शर्मा सहित सैकड़ों महिलाएं और बच्चे शोभायात्रा में शामिल हुए।