
के जनसंपर्क और जनसभा के तहत केला नगर जनसभा को चौराहे से जनसंपर्क अभियान शुरू हुआ और जीवनगढ़ होते हुए राजा नगर तक गया।उसके बाद रजा नगर में एक सभा का आयोजन हुआ सभा में हजारों लोगों की मौजूदगी में बसपा के जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्रा ने अपने संबोधन में कहा भाजपा का अंत सिर्फ बसपा ही कर सकती है और हम लोगों को बहुत सोच समझकर मतदान करना है ताकि भाजपा की तानाशाही से छुटकारा मिल सके और जनता का आह्वान किया कि सलमान शाहिद को भारी मतों से विजई दिलाएं उसके बाद महापौर प्रत्याशी सलमान शाहिद ने जनता को संबोधित करते हुए कहा 2017 की तरह इस बार भी महानगर की जनता बसपा का महापौर बनाएगी।यह मेरा विश्वास है हजारों की अपार भीड़ को देखते हुए सलमान शाहिद ने सभी का धन्यवाद दिया और कहा आपके स्नेह का मैं महापौर बनते ही कर्ज उतार लूंगा और पूरे महानगर को अति सुंदर बनाने का पूरा प्रयास करूंगा और महानगर की जनता की उम्मीदों पर पूरा खरा उतरने की भी कोशिश करूंगा।