अलीगढ़ महानगर स्थित न्यू अशोक नगर कॉलोनी में 14 फुट गहरे नाले में आज सुबह एक गौ माता अचानक गिर पड़ी, वहां से निकल रहे स्थानीय लोगों ने भाजयुमो के महानगर मंत्री हर्षद हिंदू को सूचना की एक गौ माता अशोक नगर स्थित 14 फुट गहरे नाले में गिर गई है। सूचना पाकर भाजयुमो महानगर मंत्री हर्षद हिन्दू अपनी टीम के साथ तत्काल अशोक नगर पहुंचे। वहां उन्होंने स्थानीय पार्षद राकेश ठाकुर एवं बजरंग दल के सह महानगर संयोजक अंकुर शिवाजी को बुलाकर रस्सी की मदद से गौ माता को 14 फुट गहरे नाले से सकुशल बाहर निकाला। भाजयुमो महानगर मंत्री हर्षद हिंदू का कहना है कि नगर निगम के द्वारा ऐसी आवारा गायों के लिए रहने के लिए नगर निगम को उचित व्यवस्था करनी चाहिए और वहां पर खुल रही गहरे नाले की बाउंड्री को तत्काल बंद कर आना चाहिए इससे आने वाले समय में जानवरों के साथ साथ राहगीर न गिरें। तत्काल नगर निगम को ऐसी घटनाओं पर नगद अंदाज ना करके उस पर बाउंड्री करानी चाहिए। गौमाता को 14 फुट गहरे नाले से बाहर निकालने वालों में मुख्य रूप से मौजूद – भाजयुमो के महानगर मंत्री हर्षद हिंदू, बजरंग दल के सह महानगर संयोजक अंकुर शिवाजी, स्थानीय पार्षद राकेश ठाकुर, अभिषेक शर्मा, रितिक शिवाजी, रोहित वार्ष्णेय, मोहित शर्मा , हेमंत शुभम, नीतेश आदी लोग उपस्थित रहे।