24 x 7 पुलिस आपके लिए उपलब्ध है: एसएसपी
Spread the love

आईआईए अलीगढ़ ने अलीगढ की इंडस्ट्रीज और इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के साथ अलीगढ़ पुलिस प्रशासन के मध्य बेहतर तालमेल के लिए एक संवाद कार्यक्रम किया। मुख्य अतिथि एसएसपी संजीव सुमन, एसपी।सिटी मृग्यंक शेखर पाठक, एसपी देहात पलाश बंसल, एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम, सीओ तृतीय अमृत जैन, ट्रेनी आईपीएस लिपि नगायच, ट्रेनी सीओ मिस महक शर्मा रही। श्री सुमन ने अपने पूर्व के पुलिस अनुभवों को साझा किया और नगर मै बेहतर क्राइम कंट्रोल के लिए सीसीटीवी पर बल दिया। कहा कि वक़्त के साथ बदलते पुलिस प्रशासन के बारे में बताया। उन्होंने सभी से कहा की वो और उनकी पूरी टीम 24 x 7 सभी कई लिए उपलब्ध है। आम लोगो को भी ट्रैफिक नियमो का पालन करना, हूटर का इस्तेमाल न करना, गलत पार्किंग न करने की सलाह दी।उन्होंने व्यपारियो के बहुत से से प्रश्नो का उत्तर दिया। इस दौरान शलभ जिंदल, अलोक झा, राहुल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, मुकेश जिंदल, मोहित गुप्ता, प्रवीण मंगला, राजीव रामसन, पंकज गुप्ता, जीतेन्द्र गोयल, शांतनु गर्ग, शुभम गुप्ता, सोनू बृजवासी, नवीन वर्मा, हर्षित राजा, मधुकेष जिंदल, पारस अग्रवाल, संभव जैन आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *