Spread the love

श्री खाटू श्याम जी सेवा समिति रजि०अलीगढ़ द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन स्थानीय रेस्टोरेंट में किया प्रेस वार्ता में मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र जादौन ने समिति द्वारा 28 फरवरी को आयोजित होने वाले फाल्गुन महोत्सव कार्यक्रम की जानकारी दी गयी।प्रेस वार्ता में समिति के अध्यक्ष विशाल गर्ग (बीडीके)ने बताया कि श्री खाटू श्यामजी सेवा समिति (रजि०) अलीगढ़ वर्ष 2006 से निरंतर बाबा खाटू श्याम जी की सेवा करती आ रही है। इस बार अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन प्रवाहक लखवीर सिंह”लक्खा”को आमंत्रित किया है,साथ ही बॉलीवुड के महान संगीत कलाकार सोनू निगम के शिष्य आशु वर्मा ‘पानीपत वाले’ को बाबा को रिझाने के लिए आमंत्रित किया गया है।विशाल गर्ग ने बताया कि इस साल फाल्गुन महोत्सव का शुभ आरम्भ प्रातः7 बजे इमली वाली गली में विराजमान श्री खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा के साथ होगा।निशान यात्रा इमली वाली गली से शुरू होकर गाँधी आई हॉस्पिटल, अतरौली अड्डा,निरंजनपुरी,किशनपुर तिराहा,क़्वार्सी चुंगी,क़्वार्सी चौराहा होते हुए तालानगरी स्थित कलश बैंक्वेट पर पूर्ण होगी। कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए जगह जगह यूनिपोल,बैनर द्वारा प्रचार किया जा रहा है।इस बार श्याम रसोई की भी विशेष व्यवस्था की जा रही है। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप हर्षित वार्ष्णेय, यतेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *