Spread the love

श्री खाटू श्याम सेवा समित रजि०के द्वारा 28 फरवरी 2023 को श्याम बाबा का फाल्गुन महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा कार्यक्रम संबंध में व सफल एवं ऐतिहासिक रूप देने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को आहूत कीगई।
समिति के अध्यक्ष विशाल गर्ग (BDK) ने कहा,कि श्री खाटू श्याम जी सेवा समिति(रजि०) वर्ष 2010 से कार्यरत है और प्रत्येक वर्ष फागुन महोत्सव का कार्यक्रम बहुत ही जोर शोर से कराती है,जिसमें इस बार मुम्बई से दुनिया में प्रसिद्ध भजन सम्राट लखबीर सिंह लख्खा,पानीपत से भजन प्रवाहक आशु वर्मा कार्यक्रम में रहेंगे। भजन संध्या कार्यक्रम कलश फार्म डीपीएस स्कूल के सामने रामघाट रोड अलीगढ़ पर रखा गया है,निशान यात्रा गत वर्ष की भांति ईमली वाली गली में स्थित मंदिर पर प्रथम आरती उपरांत प्रारंभ होगी व एसएसबी इंटर कालेज निशान वितरण केंद्र होगा गांधी आई हॉस्पिटल तिराहा,किशनपुर तिराहा,क्वारसी फार्म चुंगी तिराह,क्वार्सी चौराहा, रामघाट रोड़ आदि होते हुए,भजन संध्या कार्यक्रम स्थल कलश फार्म तक पहुंचेगी,जहां बाबा विराजमान होंगे,जहां बाबा का दरबार होगा।बैठक द्वारा निशान बुकिंग लिंक का अवलोकन किया गया साथ ही पहला निशान भजन प्रवाहक आशु वर्मा द्वारा निशान बुक करके निशान बुकिंग लिंक शुरू किया गया। आज निःशुल्क निशान बुक करने के लिए एक लिंक जारी हो गया है, श्याम प्रेमीयो को भिन्न भिन्न जिम्मेदारिया दी गई।इस मौके पर महामंत्री विनीत वार्ष्णेय बंटी,कोषाध्यक्ष संदीप गर्ग, समिति के उपमंत्री मनोज विज्ञापन,मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार सिंह,श्याम प्रेमी प्रेम प्रताप सिंह टीटू, राजू गौड़,राजीव गुप्ता विक्की,डीके अग्रवाल,कमल गुप्ता,दिव्यांशु अग्रवाल,हर्षित सिंघल,पुष्पेन्द्र शर्मा, यतेन्द्र गुप्ता,हर्षवर्धन गुप्ता,संजय गोयल सी ए,दीपक गर्ग,सुशील गुप्ता, प्रदीप वर्मा,नवीन अग्रवाल,प्रशांत गर्ग,मनीष गौड़,गिर्राज, ई प्रशांत गर्ग,प्रदीप वर्मा,प्रमीत गुप्ता, हितेंद्र उपाध्याय बंटी,हरीश सैनी,आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *