Spread the love

नाबार्ड के नितिन कुमार ने बताया कि शरद मेला का शुभारंभ 19 जनवरी को हुआ था आज मेले का समापन जिला न्यायाधीश बब्बू सारंग ने किया।जिला न्यायाधीश बब्बू सारंग ने शरद मेले में आकर स्टालो को देखा ,महिलायों से उनके उत्पाद तैयार करने के बारे में जानकारी प्राप्त की।कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की सराहना की एवं इस कार्यक्रम के लिए नाबार्ड, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं आजाद फाउंडेशन को बधाई दी।विशिष्ट आतिथि के रूप में ए डी जे प्रथम मनोज कुमार अग्रवाल,ए डी जे दिनेश कुमार नागर, सी जे एम रघुवेन्द्र मनी,मौजूद रहे।शाजिया सिद्धकी ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को सर्टिफिकेट प्रदान किये गये।इस मेले में स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने एवं बेचने का मंच प्रदान किया गया, जिसमें जनपद के स्वयं सहायता समूहों द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पाद लाए गए।इस मौके पर उबेद इसरार,दानिश खान,जुनेद आलम,शहलीना,सबनम फारुखी,कासीबा,सोनिका सिंह,शमसिया,मुन्ना खान,असलम आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *