Spread the love उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र अलीगढ़ की एक आवश्यक सभा मनकामेश्वर सेवा सदन खैर रोड पर आयोजित की गई।वैठक में 30 अप्रैल दिन रविवार को मेरठ में होने वाले विशाल प्रांतीय व्यापारी सम्मेलन को सफल वनाऐं जाने के लिए अलीगढ़ से सैकड़ों की तादाद में व्यापारियों को ले जाने का संकल्प लिया।प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि 30अप्रेल को मेरठ के वच्चा पार्क में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में प्रदेश स्तर पर व्यापारी समाज के सम्मान की रक्षा के लिए आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी अलीगढ़ से सैकड़ों की तादाद में व्यापारियों का समूह मेरठ पहुंचकर व्यापारी सम्मान की रक्षा के लिए हुंकार भरेगा।अलीगढ़ से लगभग वीस गाड़ियों का काफिला जाएगा जिसके लिए संयोजक दुर्वेश वाष्र्णेय, सजींव अग्रवाल, सन्तोष वाष्र्णेय,सोरभ कैपिटल, ज्ञानप्रकाश वाष्र्णेय, मुकेश वर्मा, प्रदीप वर्मा प्शिवकुमार पाठक आदि वनाऐं गये है।सभी पदाधिकारी व सदस्य मनकामेश्वर सेवा सदन खैर रोड पर एकत्रित होकर प्रात 6 वजे एक साथ चलेंगे।सभा में उपस्थित जिला महामंत्री राकेश वाष्र्णेय, शिवकुमार पाठक,जिला कोषाध्यक्ष अनिल वसंल युवा जिलाध्यक्ष सन्तोष वाष्र्णेय महामंत्री गोपाल राजपूत, पप्पू माहौर,अरुन गोयल,आर के गुप्ता, अनिल गुप्ता, मुकेश किंग इंडिया, मुकेश गुप्ता विनय गुप्ता, मुकेश वर्मा,नमीत गुप्ता,सजींव अग्रवाल दीपक वर्मा आदि उपस्थित थे। Post navigation अब खाटू श्याम बाबा के अलीगढ़ में होंगे दर्शन, मंदिर का हुआ भूमि पूजन कलैक्ट्रेट में नगर निकाय निर्वाचन के प्रत्याशियों को किये प्रतीक चिन्ह आवंटित