Spread the love एएमयू गेम्स कमेटी के आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत स्विमिंग क्लब द्वारा आयोजित 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन स्विमिंग शिविर का समापन हुआ। शिविर में 4 वर्ष के बच्चों से लेकर 65 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों सहित जनपद के विभिन्न स्कूलों के बालक, बालिका, महिला , पुरुष सहित कुल 136 लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी के सचिव प्रोफेसर सय्यद अमजद अली रिजवी द्वारा की गयी मुख्य अतिथि के रुप में एएमयू रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान (आईपीएस) , विशिष्ट अतिथि के रूप में यूनिवर्सिटी फाइनेंस ऑफीसर प्रोफेसर मोहम्मद मोहसिन खान एवं जिमखाना क्लब के अध्यक्ष डॉ जमील अहमद रहे। कार्यक्रम में एएमयू के वरिष्ठ स्विमिंग विशेषज्ञ मोहम्मद मंसूर (पूर्व कोर्ट सदस्य ) , सीमा , स्विमिंग प्रशिक्षक सुहैल फारूकी , मोहम्मद शुऐब ,फातिमा जहरा, सुफियान अख्तर को स्विमिंग प्रेरक के सम्मान से सम्मानित किया गया। स्विमिंग शिविर में प्रमाण पत्र और ट्राफी प्राप्त करते बच्चों के साथ बाए से कोच सुहैल फारूकी , मज़हर उल कमर ,डाक्टर जमील अहमद, यूनिवर्सिटी फाइनेंस ऑफीसर प्रोफेसर मोहम्मद मोहसिन खान, एएमयू रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान, गेम्स कमेटी के सचिव प्रोफेसर सय्यद अमजद अली रिजवी, स्विमिंग क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर फारूक अहमद डार उपस्तिथ रहे। इस अवसर पर गेम्स कमेटी के मोहम्मद अहमद, इमरान खान शिब्ली , मोहम्मद शहाब , तुफ़ैलुर रहमान , खुसरो मारूफ , हामिद अली सहित स्विमिंग के वरिष्ठ छात्र सदस्य जुनैद अस्करी, काशिफ अदी, हम्माद सूफिया आदि उपस्थित रहे। Post navigation फल व सब्जियों के छिलके को करें प्राकृतिक खाद्य बनाने के लिए उपप्योग 14 फुट गहरे नाले से निकाली गौ माता