Spread the love रक्षाबंधन ,श्रावणी उपक्रम राखी का त्योहार उदया तिथि के अनुसार 31 अगस्त 2023 दिन गुरुवार को ही मनाना श्रेष्ठ होगा।ज्योतिष और पंचांगों के अनुसार पूर्णिमा तिथि का आरम्भ 30 अगस्त 2023 को सुबह 10:58 बजे से होगा। और पूर्णिमा तिथि का समापन 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट पर होगा। इस बार भद्रा 30 अगस्त 2023 को प्रातः 10 बजकर 58 मिनट से शुरू होगी जो रात्रि 09 बजकर 01 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। इसके बाद भद्रा मुक्त समय होने से रक्षाबंधन संपन्न किया जाएगा। अतः कुछ विद्वानों के अनुसार रात्रि में रक्षाबंधन राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है अतः 31 अगस्त दिन गुरुवार को प्रात:07:05 तक पूर्णिमा तिथि है अतः जब हम अपने देश भारतवर्ष में अधिकतर हिंदू सनातनी त्योहारों को सूर्योदय के अनुसार मानते चले आ रहे हैं तो यह भारतवर्ष का प्रमुख त्यौहार है भाई बहनों का अटूट रिश्ते का त्यौहार है श्रावणी उपक्रम रक्षाबंधन जो 31 अगस्त दिन गुरुवार को ही पूरे दिन सर्वसम्मति से मनाना चाहिए जो उचित भी है।चौघड़िया अनुसार राखी बांधने का शुभ समय प्रातः 06:02 से 09:05 तक अमृत और चर, का समय रहेगा।दोपहर 12:20से 01:50तक लाभ का चौघड़िया मुहूर्त रहेगाजो बहुत शुभ माना जाएग।इसके बाद सांय03:30 से06:00तक शुभ और अमृत का चौघड़िया रहेगा जो हर तरह से शुभ माना जाएगा Post navigation मित्रसेन आर्य की पांचवीं पुण्यतिथि पर किया रक्दान शांतिनिकेतन वर्ल्ड स्कूल ने मनाया तीज महोत्सव