Spread the love
 जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा जिला पंचायतीराज अधिकारी के माध्यम से 30 मार्च तक 30 ग्रामों को ओडीएफ प्लस घोषित किए जाने का लक्ष्य दिया गया था, जिसे ग्राम प्रधानों द्वारा अत्यंत ही गंभीरता से लिया गया और लक्ष्य से कहीं आगे बढ़कर 39 ग्राम प्रधान इसमें खरे उतरे। कार्यक्रम के उपरांत सभी 39 ग्राम प्रधानों को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के लिए डीएम-सीडीओ ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सभी ग्राम प्रधानों ने डीएम-सीडीओ को इस अनूठी पहल के लिए धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया कि उनके द्वारा स्वच्छता के लिए जो मशाल जलाई गई है, वह उसे कभी बुझने नहीं देंगे। अतरौली के ग्राम काजिमाबाद साहब सिंह, ब्लाक चण्डौस से ओगर नगला राजू के चन्द्रपाल सिंह, रामपुर शाहपुर के चमन अली, ऊमरी की मुन्नी देवी, ब्लाक घनीपुर से बुढासी के हुस्नबानो, हरदुआगंज की पिंकी देवी, उखलाना की ललितेश चौहान, ब्लाक गंगीरी से बरला की पान कुमारी, दत्ताबली के सुरेश चन्द्र, बुधारी बुजुर्ग राजवती देवी, घनसारी की अनीशा बेगम, कनौबी दुलारी देवी, शाहजहॉपुर बैजना की नीलेश देवी, बाईकला की रीना देवी, ब्लाक गोंडा से गोरई के चंदन सिंह, नगला जगदेव वनवीर सिंह, नगला सबल के गंेदा सिंह, पायदापुर की रेखा रानी, ब्लाक इगलास से कजरौठ के गंेदा लाल, कारस की पुष्पा देवी, साथिनी की रामवती देवी , तोछीगढ पीतम सिंह ब्लाक जवां से गोधा के प्रवीन शर्मा, रायपुर के नीरज सिंह, साथा की ओमवती देवी, तालिब नगर की पद्मा देवी, ब्लाक खैर से धूमरा की ऊषा देवी, पला सल्लू विमलेश देवी, रेसरी के राहुल कुमार, शिवाला सुमन देवी, जरारा प्रीती देवी, बॉकनेर बहादुर सिंह, गौमत ओमप्रकाश सिंह, महगौरा संजय सिंह, फतेहगढी गुड्डी देवी ब्लाक लोधा से खेरिया हैबत खान की रजनी देवी, टप्पल से स्यारौल की आशा देवी, सालपुर के कालीचरन करौतिया ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी के साथ कॉफी विद डीएम कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *