Spread the love
जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदेन स्थलों के संभाजन के संबंध में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भौतिक सत्यापन के उपरांत परिवर्तित एवं अपरिवर्तित मतदान केंद्रों की सूची सभी को उपलब्ध करा दी गई है। जनपद के सभी सात विधानसभा में 42 मतदान केंद्रों से आच्छादित 73 मतदेय स्थलों में परिवर्तन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी समय है, मा0 सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष एवं अन्य पार्टी पदाधिकारी अपने स्तर से भी मतदेय स्थलों के परिवर्तन के संबंध में कोई सुझाव या आपत्ति देना चाहते हैं, तो सोमवार 7 अगस्त तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध करा दें। अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि बैठक का उद््देश्य मतदेय स्थलों के संभाजन पर सुझाव एवं आपत्ति प्राप्त करना है। परिवर्तित एवं अपरिवर्तित मतदेय स्थलों, मतदान केंद्रों की सूची आपको पूर्व में उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने बताया कि खैर-71 में 6 मतदान केंद्र 9 मतदेय स्थल, बरौली-72 में 6 मतदान केंद्र 6 मतदेय स्थल, अतरौली-73 में 8 मतदान केंद्र 12 मतदेय स्थल, छर्रा-74 में 3 मतदान केंद्र 13 मतदेय स्थल, कोल-75 में 3 मतदान केंद्र 5 मतदेय स्थल, शहर-76 में 3 मतदान केंद्र 10 मतदेय स्थल एवं इहलास-77 में 13 मतदान केंद्र 18 मतदेय स्थलों में परिवर्तन किया गया है। इस प्रकार से सभी सात विधान सभाओं में 42 मतदान केंद्रों से आच्छादित 73 मतदेय स्थलों में परिवर्तन किया गया है। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट गौरव रंजन श्रीवास्तव, समस्त एसडीएम एवं तहसीलदार समेत पार्टी पदाधिकारियों में अशोक सिंह, इदरीश मोहम्मद, नदीम गफूर, परवेज खान, संतोष सिंह, वीरेन्द्र सिंह, शान मियां, मुमताज शेरवानी, विद्याराम यादव उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *