Spread the love अवस्थी ज्योतिष संस्थान के तत्वाधान में दुबे पडाव स्थित दुबे कुंज अलीगढ़ में श्रावण मास में सोमवार को महारूद्राभिषेक किया गया। आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने सभी देवी देवताओं का पूजन एवं 501 पार्थिव शिवलिंगों का पूजन व महारूद्रभिषेक 11 किलो गाय दूध से करवाया। इसके बाद पार्थिव महादेव का भांग एवं बेलपत्र से भव्य श्रृंगार किया गया। इसके बाद महादेळ की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने बताया कि रूद्राभिषेक से नवग्रहों के दोषों का निवारण होता हैं। मनवांछित फल प्राप्त होता है भगवान भोलेनाथ गंगा जल भांग धतूर बेलपत्र चढाने से ही प्रसन्न हो जाते हैं। इस अवसर पर रामशंकर दुबे, शीतल दुबे, राजीव दुबे, रंजना दुबे, हर्ष दुबे, गुंजन दुबे, सार्थक दुबे, रामू शास्त्री, पं. ओम दुबे, मंजू अवस्थी, वैष्णवी अवस्थी, कनिका अवस्थी, सारांश अवस्थी एवं दुबे परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे। Post navigation बरेली मॉडल की तर्ज पर प्रथम चरण में 75 राशन की दुकानें होंगी स्थापित:डीएम मां का दूध सर्वोत्तम आहार,पिलाने से बच्चों में डायबिटीज,ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां नहीं पनपती:डॉ.संजीव वार्ष्णेय