
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा जनपद अलीगढ़ द्वारा जेल रोड पर स्थित शिक्षक भवन में एक प्रैस वार्ता का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 06. 02.2023 को प्रदर्शनी अलीगढ़ के कृष्णांजलि सभागार में एक वृहद उ0प्र0 शिक्षक सम्मेलन का आयोजन प्रातः 9 बजे से अपराह्न 2 बजे तक किया जाएगा। जिसका अध्यक्षता संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष डा० दिनेश चन्द्र शर्मा करेंगे तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मा० संदीप सिंह जी रहेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मा० जगवीर किशोर जैन पूर्व शिक्षक विधायक, संघ के प्रान्तीय महामंत्री संजय सिंह, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष शिवशंकर पाण्डेय, उप शिक्षा निदेशक विनय कुमार गिल, शिक्षविद डा० रक्षपाल सिंह, केहरी सिंह ब्लाक प्रमुख अतरौली व प्रशान्त कुमार वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक तथा कार्यक्रम प्रभारी सतेन्द्र कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ रहेंगे। शिक्षक सम्मेलन में 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली सहित शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, रसोइया एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की जिला स्तर एवं शासन स्तर पर लम्बित सभी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जायेगा।