Spread the love

मण्डलायुक्त अलीगढ़ नवदीप रिणवा द्वारा स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्वास्थ्य उप केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री की प्रेरणा से जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा परिसम्पत्ति को भू माफियाओं के चुंगल से छुड़ाकर भवन को सार्वजनिक उपयोग में लाया गया है। इस शासकीय एवं पुनीत कार्य के लिए मण्डलायुक्त अलीगढ़ ने अपने उदबोधन में जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह को बधाई देते हुए कहा कि यह उनकी सकारात्मक सोच और दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है, कि आज इस भवन में नन्हें मुन्ने बच्चों की किलकारियां गूँज रहीं हैं। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा 151 गर्भवती महिलाओं को उनके स्वास्थ्य जागरूकता के लिए गोद भराई एवं 5 नन्हें बच्चों का अन्न प्राशन भी कराया गया।ज़िला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने मण्डलायुक्त का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज से छः माह पूर्व इस परिसर को भू माफियाओं के चुंगल से छुड़ाया गया। भू माफियाओं पर वैधानिक कार्यवाही भी की गई। यह परिसर ऐसा नही था, कि इसमें कोई प्रवेश करता। मजबूत दृढ़ इच्छाशक्ति, संकल्प और सहयोग से इस केकेकेके देवी चैरिटेबल एंडोमेंट ट्रस्ट भवन का जे के सीमेंट के सीएसआर फंड से मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य कराया गया है। उन्होंने बताया कि यहाँ 5 आंगनबाड़ी केंद्र एवं एक शहरी स्वास्थ्य उपकेंद्र का संचालन किया जाएगा। यहां 125 पंजीकृत बच्चे शिक्षा ग्रहण करेंगे। 6 माह से 3 वर्ष तक के 350 एवं 3 वर्ष से 6 वर्ष के 115 बच्चे पोषाहार लाभान्वित होंगे। गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर मीनू राणा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट में मृणाली जोशी, उप श्रम आयुक्त सियाराम, सीएमओ डॉक्टर नीरज त्यागी, नगर मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर, पीडी भालचंद्र त्रिपाठी, सहायक निदेशक सूचना सन्दीप कुमार, सीडीपीओ आशीष कुमार, एलडीएम अनिल कुमार सिंह, जे के सीमेंट से संयोग दुबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *