95 वां अंतर हाल एथलेटिकस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीएसडब्ल्यू प्रोफ़ेसर अब्दुल अलीम, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर जावेद इकबाल, प्रोफेसर सैयद अमजद अली रिजवी (सचिव गेम्स कमेटी), प्रोफेसर नसीम अहमद, प्रोफेसर तारिक़ मुर्तजा, प्रोफेसर राजेंद्र सिंह, डॉक्टर अरशद बारी डॉक्टर मोहम्मद इमरान, डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स अनीस उर रहमान खान, मज़हर उल कमर रहे । अतिथियों का स्वागत एथलेटिक क्लब के अध्यक्ष प्रोफेसर जमीर उल्लाह द्वारा किया गया । प्रतियोगिता के आयोजन की व्यवस्था एथलेटिक्स के प्रशिक्षक रियाज़, एथलेटिक्स के कैप्टन मोहम्मद सलमान द्वारा संचालित की गई । इस अवसर पर सुश्री महेवश खान , डाक्टर नाज़िया , एहसान अहमद, तौफ़ीक़ अहमद जहांगीर वलीउज़्ज़मा रहे । कल 11 मार्च 2023 को शाम 3:00 बजे से विजेताओं का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम एथलेटिक ग्राउंड पर संपन्न होगा ।