इस वर्ष 2023 में कृष्ण पक्ष अष्टमी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट स्थिति नहीं बन पा रही है क्योंकि अष्टमी तिथि का प्रारंभ 06 सितंबर दिन बुधवार को दोपहर 03:37 मिनट से हो रहा है और इसी दिन वह नक्षत्र जिसमें 16 कलाओं से युक्त योगेश्वर भगवान श्री कृष्णा का जन्म हुआ था वह रोहिणी नक्षत्र भी 06 सितंबर 2023 दिन बुधवार को पड़ रहा है स्मार्तजन (घरेलू) व्यक्तियों के लिए 06 सितंबर 2023 दिन बुधवार को ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत उपवास पूजा पाठ करने का सर्वोत्तम दिन माना जाएगा क्योंकि उस दिन पूरी रात्रि में भी अष्टमी तिथि मान्य रहेगी वही मथुरा के हिसाब से जन्माष्टमी का पर्व 07 सितंबर दिन गुरुवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव जन्माष्टमी मनाए जाने की संभावनाएं हैं उसे दिन अष्टमी तिथि सांयकाल 04:14 तक ही मान्य होगी और रोहिणी नक्षत्र भी सुबह 10:24 पर खत्म हो रहा है अतः वह पुण्य फल और लाभ जो भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय प्राप्त हुआ था वह उसे दिन व्रत पूजा पाठ करने वाले व्रती जनों को नहीं प्राप्त होगा अतः वैष्णव और निंबार्क लोगों के लिए 07 सितंबर दिन गुरुवार को ही जन्माष्टमी व्रत उपवास पूजा पाठ उत्तम माना जाएगा क्योंकि अभी तक इस बात को लेकर प्रमुख आचार्य में एक राय नहीं है और मैं आपको बताना चाहता हूं जन्माष्टमी का पर्व अनादिकाल से दो दिन का ही मनाया जाता है जिसे हम मथुरा और गोकुल के नाम से जानते हैं एक दिन मथुरा की जन्माष्टमी एक दिन गोकुल की जन्माष्टमी