उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जारी आदेश के क्रम में नगर आयुक्त अमित आसेरी के निर्देश पर पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. राजेश वर्मा करे नेतृत्व में शनिवार को खैर रोड़ जमालपुर गुलर रोड़ अनूपशहर रोड़ क्षेत्र में आवारा पशुओं को पकड़े हेतु अभियान चलाया डॉ. वर्मा ने बताया कि कुल 18 आवारा गौ वंशों को पकड़ कर गौशाला में पहुंचाया गया है। इसे साथ ही गौ वंशों के मालिकों से जुर्माने के रूप में रुपए 2500 रुपए भी वसूल कर उन्हें चेतावनी दी कि आगे अगर आपके पशु सड़कों पर घूमते मिले तो जुर्माने के साथ विधिक कार्रवाई भी की जाएगी। अभियान में कैटल कैचर टीम के रंजीत सिंह, सन्नी व अन्य कर्मी मौजूद रहे।