वार्ष्णेय पहल संगठन की महिला इकाई द्वारा मंगलवार को भगवान श्रीकृष्ण जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में नंदोत्सव कार्यक्रम का आयोजन शहर के निजी होटल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 40 प्रतिभागियों ने राधा कृष्ण नृत्य, राधा नृत्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सभी ने बहुत सुंदर नृत्य किया। इसके साथ ही नंद घर आनंद भयो जय हो नंद लाल की भजन पर नंदबाबा यशोदा को बधाई दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं निर्णायक के रूप में मोहिनी घुट्टी, प्रीति वार्ष्णेय, अन्नू वार्ष्णेय, शैल वार्ष्णेय थीं। अतिथियों ने प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन संगठन की महामंत्री डॉ. गौरी आर्य ने किया। कार्यक्रम में शिखा राजाजी, दीपा गुप्ता,लतिका गुप्ता,पूजा सोनू,पूनम गुप्ता छोटू,रुचि वार्ष्णेय,याशिका वार्ष्णेय, शिवांगी वार्ष्णेय,मानवी वार्ष्णेय,पूजा नवमान,मोनिका वार्ष्णेय,ममता वार्ष्णेय, चंचल वार्ष्णेय, वंदना वार्ष्णेय, राखी गुप्ता ,शिवांगी गुप्ता, नीता वार्ष्णेय, राशि वार्ष्णेय,बबिता वार्ष्णेय, निशी वार्ष्णेय,पायल गुप्ता,गौरीशा वार्ष्णेय एवं संगठन की समस्त सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।