रॉक्स कपल क्लब द्वारा गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम रघुवीरपुरी स्थित निजी होटल में आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम सभी सदस्यों द्वारा गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। उसके उपरांत सभी सदस्यों द्वारा पूजा अर्चना एवम् भजन प्रस्तुत किए। पूरा प्रांगण गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा तदोपरांत भगवान गणेश की महाआरती कर फूलों की भव्य बरसात की गई। इस दौरान सभी महिलाओं ने मराठी परिधान पहनकर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए इस मौके पर मुख्य संयोजक हेमंत गुप्ता, हिमांशु रॉकस्टार, अमित गुप्ता कोनार्क, मनोज एडवोकेट, विजय कांत वार्ष्णेय, गौरव शर्मा,विवेक गुप्ता, अर्चित अग्रवाल, मोहित अरोरा, हर्षिल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल,गोपाल माहेश्वरी,मुकेश वार्ष्णेय,पीयूष गुप्ता, अंकित अग्रवाल,अंकित जैन,कमल गुप्ता(बाबा), रितेश वार्ष्णेय एवम मातृ शक्ति मोनिका (मोना) वार्ष्णेय नेहा वार्ष्णेय,दीपिका गुप्ता,श्वेता वार्ष्णेय,निशा वार्ष्णेय,रश्मि शर्मा,मीनाक्षी वार्ष्णेय, तान्या मित्तल,सुरभि अरोरा,श्वेता गुप्ता,उर्वशी अग्रवाल,नूपुर माहेश्वरी,सोनम अग्रवाल,मधु वार्ष्णेय,निशु गुप्ता,रितिका जैन, श्रुति शर्मा, आदि उपस्थित रहे।