उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के निर्देशन में शाहजहांपुर में 21 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजित होने वाली प्रदेशीय सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभा करने हेतु अलीगढ़ मंडल की बालिकाओं की टीम को खेल कार्यालय की ओर से क्रीड़ा अधिकारी राममिलन ने स्टेडियम से विदा किया। इस अवसर पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव मज़हर उल कमर उपस्थित थे। मंडलीय बालिका कबड्डी टीम के प्रमुख चयनकर्ता मोहम्मद अली के समन्वय से चयनित टीम में कासगंज, एटा, हाथरस एवं अलीगढ़ के कबड्डी खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया। जिसमें मनु कुमारी अलीगढ़,कुमारी दीप शिखा,कुमारी भावना, कुमारी खुशबू, कुमारी डॉली,कुमारी पूजा सारस्वत,कुमारी पूजा एटा, कुमारी सावन कासगंज, कुमारी जीतू-कासगंज,कुमारी दीक्षा कासगंज, कुमारी पूनम एटा, कुमारी तमन्ना – एटा का चयन अलीगढ़ मंडल की टीम में हुआ। क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय की ओर से टीम मैनेजर जिला कबड्डी एसोसिएशन अलीगढ़ के कार्यकारिणी सदस्य अवधेश सारस्वत को बनाया गया।