राधाष्टमी पर्व शनिवार,23 सितंबर 2023 को मनाई जाएगी ,जाने इस दिन का महत्व और पूजा का शुभ मुहूर्त-पंडित हृदय रंजन शर्मा
Spread the love

भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को राधाष्टमी के नाम से मनाया जाता है। इस वर्ष यह व्रत 23 सितम्बर 2023, को मनाया जाएगा. क्योंकि अष्टमी तिथि 22 सितंबर दिन शुक्रवार की दोपहर 01:35 से प्रारंभ होगी जो 23 सितंबर 2023 दिन शनिवार की दोपहर 12:17 तक रहेगी अतः ज्यादातर पंचांगों के हिसाब से 23 सितंबर कोही उदयातिथि के हिसाब सेराधा अष्टमी का व्रत किया जा सकता है और व्रती लोग इस दिन व्रत रख सकते हैं इसी दिन से महालक्ष्मी व्रत भी प्रारंभ होते हैं 16 दिन के जो 08 अक्टूबर 2023 दिन रविवार तक चलेंगे,राधाष्टमी के दिन श्रद्धालु बरसाना की ऊँची पहाडी़ पर पर स्थित गहवर वन की परिक्रमा करते हैं। इस दिन रात-दिन बरसाना में बहुत रौनक रहती है. विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. धार्मिक गीतों तथा कीर्तन के साथ उत्सव का आरम्भ होता है

राधाष्टमी की कथा

राधाष्टमी कथा, राधा जी के जन्म से संबंधित है. राधाजी, वृषभानु गोप की पुत्री थी. राधाजी की माता का नाम कीर्ति था. पद्मपुराण में राधाजी को राजा वृषभानु की पुत्री बताया गया है. इस ग्रंथ के अनुसार जब राजा यज्ञ के लिए भूमि साफ कर रहे थे तब भूमि कन्या के रुप में इन्हें राधाजी मिली थी. राजा ने इस कन्या को अपनी पुत्री मानकर इसका लालन-पालन कियाइसके साथ ही यह कथा भी मिलती है कि भगवान विष्णु ने कृष्ण अवतार में जन्म लेते समय अपने परिवार के अन्य सदस्यों से पृथ्वी पर अवतार लेने के लिए कहा था, तब विष्णु जी की पत्नी लक्ष्मी जी, राधा के रुप में पृथ्वी पर आई थी. ब्रह्म वैवर्त पुराण के अनुसार राधाजी, श्रीकृष्ण की सखी थी. लेकिन उनका विवाह रापाण या रायाण नाम के व्यक्ति के साथ सम्पन्न हुआ था. ऎसा कहा जाता है कि राधाजी अपने जन्म के समय ही वयस्क हो गई थी. राधाजी को श्रीकृष्ण की प्रेमिका माना जाता है |

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *